Breaking News

वाइक से कुचला करअज्ञात वृद्ध की मौत

बरबीघा चौपाल

वाइक से कुचला करअज्ञात वृद्ध  की मौत

 वारिसलीगंज -बरबीघा पथ पर रविवार के दिन शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र  के सुगिया गांव मोड़ के पास एक बुजुर्ग को मोटरसाइकिल सवार ने अपनी वाइक  से रौंदकर भाग गया। बाद में घायल अज्ञात  वृद्ध की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल अवस्था में घायल वृद्ध को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में इलाज के लिए लाया गया। जहाँ वृद्ध ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान नही हो पायी है।

No comments