Breaking News

टेलिकॉम कंपनियों के सेंटर जाकर मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के झंझट से जल्दी ही आपको निजात मिलेगी।

टेलिकॉम कंपनियों के सेंटर जाकर मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के झंझट से जल्दी ही आपको निजात मिलेगी। 

एक दिसंबर से यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे। शुक्रवार को यूआईडीएआई और टेलिकॉम कंपनियों के साथ हुई बैठक में यह डेडलाइन तय की गई है। अभी कंज्यूमर्स टेलिकॉम कंपनियों के सेंटर जाकर ही सिम को आधार से लिंक करा सकते हैं। परेशानी को देखते हुए डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) ने कंपनियों को ऑनलाइन फैसिलिटी शुरू करने के निर्देश दिए थे।
एक दिसंबर से शुरू होगी सर्विस
- यूआईडीएआई के एक सीनियर अफसर से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 फरवरी तक देश के सभी कंज्यूमर्स की सिम को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन तय है।
- समय नजदीक आते देख सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को कहा था कि वह कंज्यूमर्स के लिए ऑनलाइन लिंकिंग सुविधा शुरू करें। इसी संबंध में शुक्रवार को टेलिकॉम कंपनियों के साथ मीटिंग हुई। इसमें यह कहा गया कि कंपनियां 30 नवंबर तक टेक्नोलॉजी लेवल पर पूरी तैयारी कर लें। ताकि एक दिसंबर से यह सुविधा मोबाइल यूजर्स को मिल सके।
सरकार ने तय किए है ये तीन तरीके

1.वन टाइम पासवर्ड

वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए सिम अब घर बैठे ही आधार से लिंक करा सकेंगे। मोबाइल कंपनियां अपनी बेवसाइट पर या खास ऐप के जरिए यह सुविधा देंगी। इसमें रजिस्‍ट्रेशन के बाद एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी के इस्‍तेमाल के बाद सिम आधार से लिंक हो जाएगी। इसके अलावा अगर किसी मोबाइल यूजर ने अपने आधार पर एक से ज्‍यादा मोबाइल कनेक्‍शन लिए हैं, तो वह भी अपने आप ही लिंक हो जाएंगे।

2. आईवीआरएस से भी मिलेगी सुविधा

इसके अलावा अगर कंज्यूमर चाहे तो वह इंटरेक्टिव वॉइस रिस्‍पॉन्‍स सिस्‍टम (आईवीआरएस) की मदद से भी अपना सिम कार्ड आधार से लिंक करा सकेंगे। इसके लिए भी उसे कंपनी की वेबसाइट या खास ऐप में अपने को रजिस्‍टर्ड कराना होगा। इसके बाद आईवीआरएस के जरिए ग्राहक की सही पहचान होने के बाद सिम अपने आप ही आधार से लिंक हो जाएगी।

3. घर पर एजेंट आकर करेगा सिम को आधार से लिंक

ज्‍यादा उम्र के मोबाइल ग्राहकों को उनके घर एजेंट भेज कर भी आधार लिंक कराने की सुविधा दी जाएगी। अगर कोई गंभीर रूप से बीमार है तो उसे भी यह सुविधा घर पर दी जा सकती है। इसके लिए ग्राहक को कंपनी से इस तरह की रिक्‍वेस्‍ट करनी होगी। इसके बाद कंपनी का एजेंट घर आएगा और प्रोसेस पूरी करेगा। लेकिन इस दौरान एजेंट ग्राहक का निजी विवरण नहीं जान सकेंगे।

No comments