अंतरजिला विराट दंगल में नालन्दा का कन्हैया पहलवान विजेता घोषित। (3 oct)
अंतरजिला विराट दंगल में नालन्दा का कन्हैया पहलवान विजेता घोषित
दुर्गा पूजा के समापन पर बरबीघा प्रखण्ड के पिंजड़ी में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में नालन्दा जिला के देवशपुरा निवासी पहलवान कन्हैया कुमार को विजेता घोषित किया गया।
जबकि पटना जिला के पंडारक निवासी पहलवान भगवान यादव को उपविजेता । वहीँ मुंगेर जिला के टेकारामपुर निवासी पहलवान राजेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में राज्य के दर्जन भर जिलों से आये लगभग 5 दर्जन पहलवानों ने प्रतियोगिता अपना जौहर दिखाया। विजेता पहलवानों को नगद पुरकार के साथ -साथ ट्रॉफी प्रदान कर आयोजन कमिटी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
No comments